किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मामला दर्ज

रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी घर से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज किया है।लंढौरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच दिसंबर की दोपहर से उसकी 17 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।