बाजार में कोहराम, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़
नई दिल्ली


हफ्ते का पहला दिन बाजार के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हुआ। पिछले हफ्ते अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। बाजार में चौतरफा बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 788 अंक टूटकर 40,676.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 234 अंक फिसलकर 11,993 के स्तर पर क्लोज हुआ। शेयर बाजार में गिरावट से एक दिन में निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
अमेरिका और ईरान में टेंशन बढ़ने का असर भारतीय शेयर बाजार भी पड़ा। अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों ने स्टॉक मार्केट से मुनाफावसूली की। जिसकी वजह से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार में गिरावट से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी। 3 जनवरी 2020 को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,87,770.65 करोड़ रुपए था, जो आज 2,99,790.37 करोड़ रुपए घटकर 1,53,87,980.28 करोड़ रुपए रह गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए कोई जवाबी कार्रवाई की, तो उस पर अब तक का सबसे जोरदार हमला किया जाएगा।
बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 892.54 और बैंक निफ्टी 832.05 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो सेक्टर 416.16 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 298.68, हेल्थकेयर 209.68, मेटल 313.49, तेल और गैस 328.56, पीएसयू 186.51, बीएसई स्मॉल कैप 273.71, बीएसई मिड-कैप 348.70 और सीएनएक्स मिडकैप 387.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 6.12, एफएमसीजी 131.71, आईटी 78.56 और 54.58 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, वेदांता और यस बैंक के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं टाइटन, विप्रो, डाॅ. रेड्डी और एचसीएल के शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली। सभी में दोनों क्रमश: 1.52, 0.34, 0.04 और 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।